जामताड़ा, नाम तो सुना ही होगा, अगर नहीं सुना तो जामताड़ा से आपको कभी न कभी कॉल ज़रूर आया होगा।
हैल्लो सर !!! मैं SBI के हेड ऑफिस मुंबई से बात कर रहा हूँ,
आपका SBI का एटीएम कार्ड एक्सपायर होने वाला है...
कुछ याद आया? हाँ मैं उसी जामताड़ा की बात कर रहा हूँ। अब उस वो और भी तकनिकी रूप से और एडवांस हो चुके हैं। बीते दिनों मैं भी उनका शिकार होते होते बचा, तो सोचा आपको भी सचेत कर दूँ।
तो कहानी शुरू से शुरू करते हैं, मेरे पास एक व्यक्ति का कॉल आया, ट्रूकॉलर के मुताबिक नंबर बैंगलोर का था, कॉल करने वाले ने अपने आप को KOTAK MAHINDRA BANK से कॉल करना बताया और क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने के नाम पर कार्ड की डिटेल्स (कार्ड का नंबर, एक्सपायरी डेट, सीवीवी नंबर) मांगने लगा, वो तो बैंक वालों का, कि आजकल ग्राहकों को जागरूक करने के लिए लगातार बैंक या कार्ड की डिटेल्स शेयर न करने वाली चेतावनी भरा एसएमएस करते हैं। बैंक वालों के उस एसएमएस का ध्यान आया और मैंने फ़ौरन कॉल डिसकनेक्ट कर दिया। लेकिन सामने वाले लगातार कॉल करे जा रहे थे।
जामताड़ा वाले कॉल्स के केस में भोजपुरी भाषा के एक्सेंट और अनप्रोफेशनल कम्युनिकेशन से उनके फ्रौड़स्टर होने का पता चल जाया करता था, लेकिन ये भाई लोग तो फुल प्रोफेशनल कम्युनिकेशन स्किल के साथ बात करते हैं तो पता ही नहीं चलता है कि ये लोग फ्रॉड हैं।
फाइनेंसियल फ्रॉड की राजधानी भले ही जामताड़ा से बैंगलोर शिफ्ट हो गयी हो लेकिन इनका मकसद आज भी आपका बैंक अकाउंट खली करना ही है।
अंत में आपसे निवेदन है कि किसी को भी अपने डेबिट / क्रेडिट कार्ड की कोई भी डिटेल्स न दें।
अंत में आपसे निवेदन है कि किसी को भी अपने डेबिट / क्रेडिट कार्ड की कोई भी डिटेल्स न दें।
शेख सुहेल
0 Comments